Friday, June 29, 2018

8 करोड़ रु. की सरकारी रकम से खाने की डिश बुलाता रहा अफसर, बेचकर 9 साल फायदा कमाया; 50 साल की जेल

टेक्सास के एक अमेरिकी सरकारी अफसर को कोर्ट ने 50 साल जेल की सजा सुनाई है। गिलबर्टो एसकेमिला (53) सैन बेनिटो के बालसुधार गृह में तैनात था। अफसर को सरकारी खजाने से 1.2 मिलियन डॉलर (करीब 8 करोड़ 23 लाख रुपए) के दुरुपयोग का दोषी पाया गया है। गिलबर्टो 2008 से 2017 तक सरकारी पैसे से एक नॉनवेज डिश बुलाता रहा और उसे बेचकर फायदा कमाता रहा। कोर्ट ने गिलबर्टो पर 10 हजार डॉलर (करीब 6 लाख 85 हजार रु.) का जुर्माना भी लगाया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2N8fuzE

No comments:

Post a Comment